Learn How many medicinal properties are in alum? जानिये कितने औषधीय गुणों की खदान हैं फिटकरी?
जानिये कितने औषधीय गुणों की खदान हैं फिटकरी?
कई सालो से हमारे घरों में फिटकरी का प्रयोग होता आ रहा है। माना जाता है फिटकरी कई सारे औषधीय गुणों की खदान हैं। यह एंटीबैक्टीरियल होती है, जिसे हर घर में प्रयोग किया जाता है। फिटकरी 2 प्रकार की होती है लाल व सफेद। अमूमन घरों में हमेशा सफेद फिटकरी का प्रयोग किया जाता है। तो आज आपको अपने आर्टिकल के जरिये बताएंगें फिटकरी के खास गुण।
1. फिटकरी को चोट या घाव लगने पर प्रयोग करें। फिटकरी का पानी लगाने से घाव से खून बहना बंद हो जाएगा। आपके इसका चूर्ण बना कर भी प्रयोग कर सकते हैं।
2.फिटकरी को नहाने के पानी में घोल कर प्रयोग करने से खुजली और शरीर से बदबू आना बंद होती है।
3.चेहरे से झुर्रियों को मिटाने के लिये चेहरे को धो लें। फिर फिटकरी को ठंडे पानी से गीला कर के चेहरे के आस पास हल्के रगडें। अब इसे सूख जाने दें और फिर इसे हाथों से छुड़ा कर साफ कर लें। कुछ महीनों के प्रयोग के बाद आपका चेहरा चमकदार और यंग बन जाएगा।
4.दमा और खांसी है तो, आधा ग्राम फिटकरी को पीस कर शहद के साथ मिक्स कर के चाट लें, आपको तुरंत लाभ होगा।
5.यूरीन इंफेक्शन हो जाने पर भी फिटकरी का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है। प्रतिदिन फिटकरी के पानी से प्राइवेट पार्ट की सफाई करने से इंफेक्शन का खतरा दूर हो जाता है। इसके अलावा पानी में घुलनशील अशुद्धि को दूर करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है।
Learn How many medicinal properties are in alum?
Many of the year is coming to our homes use alum. Many medicinal properties are mine alum considered. It is antibacterial, which is used in every home. Alum has 2 kinds of red and white. The alum is used in houses usually always white. So today you through your article Btaangen special properties of alum.
1. Use at Alum hurt or injury. Applying alum water will stop bleeding from the wound. You also can use it to make powder.
2. Alum dissolved in water bath using the itch and stench coming from the body is off.
3. cehre face wash to get rid of wrinkles. Then alum wet with cold water, scrub lightly around the face. Now, let it dry and then wipe it up out of the hands. After a few months of use, your face will become bright and young.
4. dma and so cough, mix with half a gram of honey alum grind lick, you will benefit immediately.
5. urin infection even if it is very beneficial to use alum. Daily alum private parts with water to clean away the risk of infection is. In addition to removing water-soluble impurities are also used alum.
No comments:
Post a Comment