Friday, November 11, 2016

People Throng Shops To Buy Salt After Price Rise Rumour

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद होने के ऐलान के बाद जहां पूरे देश में हाहाकार मचा है। सब लोग नोट को लेकर एटीएम और बैंक के बाहर लंबी लाइन लगाए खड़े हैं।
वहीं, इस बीच ऐसी खबर सुनाई दी कि लोगों को नोट छोड़ नमक के पीछे दौड़ना पड़ा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बदायूं में नमक महंगा होने की अफवाह ने अफरा-तफरी मचा दी। लोगों ने धड़ाधड़ नमक के पैकेट खरीद रहे हैं।

अफवाह फैली कि बड़े नोट बंद होने के बाद अब नमक 200 से 300 रूपए प्रति किलो होने वाला है। जनरल स्टोरों से लोगों ने 5-5 पैकेट खरीद लिये। मुख्य बाजार में भी दुकानों में नमक की मांग अचानक बढ़ गई है।

छोटे दुकानों का स्टॉक हाथों हाथ खत्म हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा ही नजारा हल्द्वानी में देखने को मिला जहां प्रशासन को अफवार न फैलाने को कहते सुना गया। खरीदने वाले ये नहीं बता पा रहे हैं कि ये बात किसने कही,लेकिन सब नमक का पैकेट खरीद लेना चाहते हैं।

People Throng Shops To Buy Salt After Price Rise Rumour




No comments:

Post a Comment

Effective Home Remedies for Migraine Relief

Introduction: Migraine headaches are characterized by intense, throbbing pain, often accompanied by nausea, sensitivity to light and sound, ...